Monday 22 May 2017

कोई तेरी राह देख रहा है ...

जब परेशानियों से हार कर ,
जिंदगी के खेल से तंग आकर ,
मौत को गले लगाने का दिल चाहे ,
तो याद रखना ,
कोई तेरी राह देख रहा है ।

चलते चलते यू ही तन्हा राहों में ,
बाद गिरने के ठोकरें खा कर ,
अगर ठहर वही जाने को दिल चाहे,
तो याद रखना ,
कोई तेरीे राह देख रहा है ।

यू किसी अजनबी का साथ पाकर ,
जो होती ही नही उन खुशियों के लिए ,
अपनों को ही भुला देने को दिल चाहे ,
तो याद रखना ,
कोई तेरी राह देख रहा है ।

मैं सागर हूँ तो तू कस्ती सी मुझमे ,
किसी को उड़ते हुए देख कर  ,
खुद बनके पंछी उड़ जाने को जी चाहे  ,
तो याद रखना,
कोई तरी राह देख रहा है ।

राहे बहुत है छोटी सी जिंदगी में ,
हर राह में ना जाने कितने मोड़ होंगे,
घबड़ाकर इतने मोड़ से लौट जाने को दिल चाहे ,
तो याद रखना ,
कोई तेरी राह देख रहा है ।

No comments:

Post a Comment

वक़्त का खेल

तुम बिछड़ जाओगे मिलकर,  इस बात में कोई शक़ ना था ! मगर भुलाने में उम्र गुजर जाएग, ये मालूम ना था !!