Friday 15 April 2016

कोई कैसे करे मोहब्बत ...

कोई कैसे करे मोहब्बत जिंदगी तेरे उलझनों से ,
इतने कष्टों को झेल जाने के बाद ।

मैं हर बार कस्तीयां बनाता अपने मुक्क़दर का ,
डूब जाता तेरे सागर मे  तूफान आने के बाद ।

हार कर ही सही , लड़खड़ा कर मैं चल तो पड़ा था ,
मैं प्यास से तड़प जाता राहों मे तेरे ,
फिर से सूरज छा जाने के बाद ।

कोई कैसे करे मोहब्बत जिंदगी तेरे उलझनों से ,
इतने कष्टों को झेल जाने के बाद ।

अपनों की ही महफ़िल मे अपने नहीं मिलते,
मैं खुद ही पोछता  हूँ आंशुओं को अपने ,
अब हर बार तन्हां  रो जाने जाने के बाद ।

मंजिल  धुँधली सी और हो गयी ,
मुश्किलें जो आसां थी मुश्किल सी और हो गयी ,
जिंदगी मे बार बार  ठोकर खा जाने के बाद ।

कोई कैसे करे मोहब्बत जिंदगी तेरे उलझनों से ,
इतने कष्टों को झेल जाने के बाद ।

कोई मेरी मोहब्बत का इम्तिहान क्या लेगा ,
दो पल मे क्या, सदियों मे जान क्या लेगा ,
मैं आसामा छु देता था उनके साथ हो जाने के बाद ।

गलत ना तुम थे गलत ना हम थे ,
वक़्त के गुनाहों को झेल रहे हम,
एक दूसरे से अलग हो जाने के बाद ।

कोई कैसे करे मोहब्बत जिंदगी तेरे उलझनों से ,
इतने कष्टों को झेल जाने के बाद।

No comments:

Post a Comment

वक़्त का खेल

तुम बिछड़ जाओगे मिलकर,  इस बात में कोई शक़ ना था ! मगर भुलाने में उम्र गुजर जाएग, ये मालूम ना था !!